For more study material join our Whatsapp Channel Join Now!

Pages

यूपीएससी एवं राज्य आधारित सिविल सेवा परीक्षा हेतु: भूगोल की तैयारी (How to Prepare Geography for UPSC and State based Civil Services Exam)

"भूगोल" शब्द संस्कृत भाषा से उत्पन्न हुआ है, जिसमें "भू" का अर्थ होता है "भूमि" और "गोल" का अर्थ होता है "गोला" या "पृथ्वी"। इसका शाब्दिक अर्थ है "भूमि का अध्ययन" या "पृथ्वी तत्वों का अध्ययन"। "Geography" शब्द ग्रीक भाषा के दो मूल शब्द Geo (पृथ्वी) एवं Graphos (वर्णन) से मिलकर बना है, सम्मिलित रूप से इन दोनों शब्दों का अर्थ- पृथ्वी का वर्णन होता है। सामान्य अर्थों में भूगोल वह विद्या है जो विश्व के भौतिक प्रकृति एवं जैविक प्रकृति आदि का अध्ययन करती है। इसमें जल, वायु, भूमि, जीव जंतु, मानव, समाज, आदि के बारे में जानकारी शामिल होती है। भूगोल उन सभी को एक संपूर्ण और सम्प्रेषणीय तरीके से समझाने का प्रयास करता है जो हमारे चारों ओर की दुनिया में हो रहा है। भूगोल में विभिन्न क्षेत्रों की तथ्यात्मक जानकारी, उनके संबंध, और उनके कारण और परिणामों का अध्ययन होता है। यह सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक, और पर्यावरणीय प्रक्रियाओं के समझ में मदद करने के लिए महत्वपूर्ण है। भूगोल, विश्व के विभिन्न विषयों को संगठित रूप से अध्ययन करने में मदद करता है और हमें विभिन्न स्तरों पर विश्व के साथ हमारे संबंधों को समझने में मदद करता है। भूगोल एक ऐसा विषय है जो हमें अपने आस-पास की दुनिया की समझ में मदद करता है और हमें विभिन्न क्षेत्रों, जलवायु, और जनसंख्या की समृद्धि को समझने में आवश्यक है। भूगोल विषय की तैयारी एक चुनौतीपूर्ण प्रक्रिया हो सकती है, लेकिन सही दिशा में कदम रखकर और ठोस योजना बनाकर इसे आसानी से अध्ययन किया जा सकता है।

1. पाठ्यक्रम की समझ

सबसे पहले, पाठ्यक्रम को ध्यानपूर्वक समझें। यह सुनिश्चित करेगा कि आपने सभी महत्वपूर्ण विषयों को शामिल किया है और आप उन पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं।

2. उचित स्त्रोतों का चयन

भूगोल की अच्छी किताबें, एनसीईआरटी बुक्स, ऑनलाइन सामग्री, और विकिपिडिया आदि का प्रयोग करें। यह सुनिश्चित करेगा कि आप विषय को आसानी से समझ प रहे है कि नहीं। 

3. मानचित्र अध्ययन

भूगोल में मानचित्र का महत्वपूर्ण स्थान है। विभिन्न क्षेत्रों की स्थिति, जलवायु, और जल स्रोतों के माध्यम, उद्गम एवं वितरण समझने के लिए आपकों मानचित्र की अच्छी समझ विकसित करनी होगी। इसके लिए आपको एटलस मानचित्र और Online Map का प्रयोग करना अतिआवश्यक है।

4. पुनरावलोकन और मॉक परीक्षण

पिछले वर्षों के प्रश्न-पत्रों का पुनरावलोकन करें और नियमित अंतराल पर मॉक परीक्षण देते रहें। यह आपकी तैयारी को मजबूत करेगा और परीक्षा की आवश्यकताओं को समझने में मदद करेगा। मॉक परीक्षण आप चाहे तो Online भी दे सकते है, किन्तु कोशिश करें की हार्ड कॉपी और OMR Sheet का उपयोग मॉक परीक्षण हेतु अत्यधिक हो। पिछले सालों के अब्जेक्टिव प्रश्न-उत्तर एवं विश्लेषण के लिए आप घटनाचक्र पूर्वावलोकन या अन्य किताबों का प्रयोग अवश्य करें।  

5. समय प्रबंधन

समय का सही तरीके से प्रबंधन करें। अध्ययन सत्रों के लिए समय तय करें और प्रतिदिन नियमित रूप से अध्ययन करें। साथ ही भूगोल से संबंधित समसामयिक विषयों का भी अध्ययन करते रहे। 

6. ग्रुप अध्ययन

यदि संभावना हो, तो भूगोल के ग्रुप अध्ययन को विचार करें। साथी छात्रों के साथ अध्ययन करना आपके लिए अच्छा हो सकता है। आप भूगोल के विभिन अध्यायों पर अपने साथी छात्रों से Discuss कर सकते है, इससे आप अपनी कमियों और स्मरण शक्ति को भी सुधार सकते है। 

7. नोट्स बनाएं

अपने अध्ययन के दौरान नोट्स बनाएं। यह आपकी तैयारी को समर्थन करेगा और समीक्षा के लिए मदद करेगा। आप अपने नोट्स को फ़्लो-चार्ट के माध्यम से आसान बना सकते है जिससे आप जब भी अपने नोट्स को देंगेंगे आपको त्वरित स्मरण हो जाएगा। 

8. स्वस्थ जीवनशैली

सही खानपान, पर्याप्त आराम, और नियमित व्यायाम से आपकी मानसिक स्वास्थ्य में सुधार हो सकता है। आप अपने स्मरण शक्ति को तभी विकसित कर पाएंगे जब आपकी जीवनशैली स्वस्थ हो, इसलिए खान-पान, आराम एवं नियमित व्यायाम पर ध्यान दें। 

9. आत्म-मॉटिवेशन

सकारात्मक मानसिकता बनाए रखें। आत्म-मोटिवेशन (Self-Motivation) और आत्म-समर्पण आपको मुश्किलों का सामना करने में मदद करेगी। विषय को समझने में अपनी रुचि को विकसित करें।

10. अध्ययन सामग्री का पुनः अवलोकन

अच्छी भूगोल सामग्री को बार-बार पुनः अवलोकन करें ताकि आप विषय को समझें और याद करें। पढ़ने के साथ-साथ रिवीजन भी अतिआवश्यक है, इसलिए पढे हुए टॉपिक को पुनः अवलोकन जरूर करें। 

आपकी सुविधा के लिए हमने World Geography और Indian Geography के Topics का विषय सूची तैयार कर दिया है। आप दिए गए Buttons का प्रयोग करके हमारे Posts तक पहुचकर अध्ययन कर सकते है।

World Geography

यहाँ World Geography के अंतर्गत महत्वपूर्ण टॉपिक्स के विषय में लेख बनाए गए है। इन सभी लेखों में हमने कोशिश किया है कि सभी Topics को कवर कर लिया जाए। नीचे दिए गए किसी भी बटन पर क्लिक करके आप संबंधित लेख पर पहुच सकते है। किसी भी प्रकार के अन्य सहायता के लिए हमें Comment करें अथवा upscapna@gmail.com पर हमें मेल भी कर सकते है।


Indian Geography

यहाँ Indian Geography के अंतर्गत महत्वपूर्ण टॉपिक्स के विषय में लेख बनाए गए है। इन सभी लेखों में हमने कोशिश किया है कि सभी Topics को कवर कर लिया जाए। नीचे दिए गए किसी भी बटन पर क्लिक करके आप संबंधित लेख पर पहुच सकते है। किसी भी प्रकार के अन्य सहायता के लिए हमें Comment करें अथवा upscapna@gmail.com पर हमें मेल भी कर सकते है।

Effective Study Techniques

प्रभावी अध्ययन तकनीकी एक ऐसा माध्यम है जिससे आप संबंधित विषयों को कम समय में एवं प्रभावी तरीके से तैयार कर सकते है। इसके लिए आपको विभिन्न विषयों को श्रेणीबद्ध तरीके से अध्ययन करना चाहिए। आप अपनी रुचि के अनुसार विषय सामग्रियों को सूचीबद्ध कर ले , किसी भी विषय का Mind-Map होने से संबंधित टॉपिक्स को याद करना आसान हो जाता है। इसलिए अपनी कल्पनाशीलता का प्रयोग करके खुद से एक उचित माध्यम खोज लीजिए जिससे आप का अध्ययन आसान हो जाए। हर व्यक्ति का प्रभावी अध्ययन तकनीकी उसके अपने अनुभव और विवेकशीलता के आधार पर होनी चाहिए, क्योंकि सभी के पास अलग-अलग एवं विशिष्ट अनुभव होते है। Software उसके Hardware के According ही होना चाहिए.. 😍  इसलिए अपना Study Techniques स्वयं से ही बनाए।

Resources and References

आज के प्रतियोगी भारत में Resource और संदर्भ की भरमार है। किसे सही समझे किसे गलत बताना संभव नहीं इसलिए Trusted Resource और References का ही प्रयोग करें। आप मानक एनसीईआरटी Books को आधार मानकर अपनी तैयारी को आगे बढ़ा सकते है। ढेर सारे किताबों, Pdfs और अन्य कंटेन्ट से बचे और सीमित संसाधनों का उपयोग करे।

Cookie Consent
We serve cookies on this site to analyze traffic, remember your preferences, and optimize your experience.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.