For more study material join our Whatsapp Channel Join Now!

Pages

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग सिविल सेवा प्रारम्भिक परीक्षा (UPPSC Civil Services : Prelims)

UPPSC Syllabus in Hindi हर साल उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा विभिन्न पदों पर चयन हेतु तीन चरणों में परीक्षा पास करनी होती है। प्रथम चरण में प्रारम्भिक परीक्षा (UPPSC Prelims) वही द्वितीय चरण में मुख्य परीक्षा (UPPSC Mains) एवं तृतीय चरण में साक्षात्कार (Interview) को पास करना होता है। इसके लिए अभ्यर्थी के पास योग्यता के रूप में कम से कम बैचलर डिग्री होनी चाहिए।

उत्तरप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का पाठ्यक्रम

UPPSC परीक्षा की तैयारी भी लगभग संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित सिविल सेवा प्रतियोगिता परीक्षा के पाठ्यक्रम जैसा ही है, अंतर बस इतना है कि UPPSC के लिये उत्तर प्रदेश से संबंधित इतिहास, कला-संस्कृति, भूगोल, आर्थिक पहलुओं, उत्तर प्रदेश के प्रशासन एवं उत्तर प्रदेश से संबंधित समसामयिक घटनाओं के संबंध में विशेष तैयारी की आवश्यकता होती है, साथ ही सी-सैट का पाठ्यक्रम भी थोड़ा सा अलग है जिसे अच्छी तरह समझने की जरूरत है।

⭐ Note : प्रारंभिक परीक्षा में Objective type के प्रश्न पूछे जाते हैं, जिसके अंतर्गत प्रत्येक प्रश्न के लिये दिये गए चार संभावित विकल्पों (a, b, c और d) में से एक सही विकल्प का चयन करना होता है।

दोनों ही प्रश्नपत्र 2-2 घण्टे की अवधि के होतें है। पहले प्रश्नपत्र (सामान्य अध्ययन) में 150 अंकों के 100 प्रश्न सम्मिलित होते हैं जबकि दूसरे प्रश्नपत्र (सीसैट) में 100 अंकों के 100 प्रश्न दिए होते है।  

दोनों प्रश्नपत्रों में ही नकारात्मक अंकन की व्यवस्था लागू है इसके अंतर्गत 3 उत्तर गलत होने पर 1 सही उत्तर के बराबर अंक काट लिये जाते हैं।

चूँकि सीसैट पेपर क्वालीफाइंग है इसलिये प्रारंभिक परीक्षा पास करने के लिये किसी भी उम्मीदवार को सीसैट पेपर में सिर्फ 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होते हैं। यदि अभ्यर्थी सीसैट पेपर में 33% से कम अंक प्राप्त करता है तो उसे उनुत्तीर्ण मान लिया जाता है। कट-ऑफ का निर्धारण सिर्फ प्रथम प्रश्नपत्र यानी सामान्य अध्ययन के आधार पर ही होता है। 

प्रश्नपत्र -1

प्रारंभिक परीक्षा के प्रश्नपत्र-1 का संबंध ‘सामान्य अध्ययन' से है। अभ्यर्थियों से यह अपेक्षित होगा कि उत्तर प्रदेश के विशेष परिप्रेक्ष्य में निम्नलिखित विषयों का उन्हें सामान्य परिचय हो।

  1. भारत का इतिहास और भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन (History of India and Indian National Movement)।
  2. भारत एवं विश्व का भूगोल : भारत एवं विश्व का प्राकृतिक, सामाजिक, आर्थिक भूगोल (Indian and World Geography - Physical, Social, Economic Geography of India and the World)
  3. भारतीय राज्यतंत्र और शासन- संविधान, राजनीतिक प्रणाली, पंचायती राज, लोकनीति, अधिकारों संबंधी मुद्दे इत्यादि (Indian Polity and Governance - Constitution, Political System, Panchayati Raj, Public Policy, Rights Issues etc)
  4. आर्थिक और सामाजिक विकास- सतत् विकास, गरीबी, समावेशन, जनसांख्यिकी, सामाजिक क्षेत्र में की गई पहल आदि (Economic and Social Development, Sustainable Development-Poverty, Inclusion, Demographics, Social Sector initiatives etc)
  5. पर्यावरणीय पारिस्थितिकी, जैव-विविधता और जलवायु परिवर्तन संबंधी सामान्य मुद्दे, जिनके लिये विषयगत विशेषज्ञता आवश्यक नहीं है (General issues on Environmental Ecologh2y, Bio-diversity and Climate Change - that do not require subject specialization)
  6. सामान्य विज्ञान (General Science)
  7. राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्त्व की सामयिक घटनाएँ (Current events of national and international importance)

प्रश्नपत्र -2

प्रारंभिक परीक्षा के पेपर- 2 का संबंध ‘सीसैट’ से है। इसका पाठ्यक्रम निम्नलिखित है-

  1. काम्प्रिहेन्सन (विस्तारीकरण)
  2. अंतर्वैयक्तिक क्षमता जिसमें संप्रेषण कौशल भी समाहित होगा।
  3. तार्किक एवं विश्लेषणात्मक योग्यता।
  4. निर्णय क्षमता एवं समस्या समाधान।
  5. सामान्य बौद्धिक योग्यता।
  6. प्रारंभिक गणित हाईस्कूल स्तर तक-अंकगणित, बीजगणित, रेखागणित व सांख्यिकी।
  7. सामान्य हिन्दी हाईस्कूल स्तर तक।
  8. सामान्य अंग्रेज़ी हाईस्कूल स्तर तक।

प्रारंभिक गणित (हाईस्कूल स्तर तक) के पाठ्यक्रम में सम्मिलित किये जाने वाले विषय

1. अंकगणित

(i) संख्या पद्धति: प्राकृतिक, पूर्णांक, परिमेय-अपरिमेय एवं वास्तविक संख्याएँ, पूर्णांक संख्याओं के विभाजक एवं अविभाज्य पूर्णांक संख्याएँ। पूर्णांक संख्याओं का लघुत्तम समापवर्त्य एवं महत्तम समापवर्तक तथा उनमें संबंध।

(ii) औसत

(iii) अनुपात एवं समानुपात

(iv) प्रतिशत

(v) लाभ-हानि

(vi) ब्याज-साधारण एवं चक्रवृद्धि

(vii) काम तथा समय

(viii) चाल, समय तथा दूरी

2. बीजगणित

(i) बहुपद के गुणनखंड, बहुपदों का लघुत्तम समापवर्त्य एवं महत्तम समापवर्तक एवं उनमें संबंध, शेषफल प्रमेय, सरल युगपत समीकरण, द्विघात समीकरण।

(ii) समुच्चय सिद्धांत: समुच्चय, उप समुच्चय, उचित उपसमुच्चय, रिक्त समुच्चय, समुच्चयों के बीच संक्रियाएँ (संघ, प्रतिछेद, अंतर, समिमित अंतर), वेन-आरेख।

3. रेखागणित

(i) त्रिभुज, आयत, वर्ग, समलंब चतुर्भुज एवं वृत्त की रचना एवं उनके गुण संबंधी प्रमेय तथा परिमाप एवं उनके क्षेत्रफल।

(ii) गोला, समकोणीय वृत्ताकार बेलन, समकोणीय वृत्ताकार शंकु तथा घन के आयतन एवं पृष्ठ क्षेत्रफल।

4. सांख्यिकी 

  • आँकड़ों का संग्रह, आँकड़ों का वर्गीकरण, बारंबारता, बांरबारता बंटन, सारणीयन, संचयी बारंबारता, आँकड़ों का निरूपण, दंडचार्ट, पाई चार्ट, आयत चित्र, बारंबारता बहुभुज, संचयी बारंबारता वक्र, केंद्रीय प्रवृत्ति की माप-समांतर माध्य, माध्यिका एवं बहुलक।

General English Upto Class X Level

Comprehension Active Voice and Passive Voice Parts of Speech Transformation of Sentences Direct and Indirect Speech Punctuation and Spellings Words & Meanings Vocabulary & Usage Idioms and Phrases Fill in the Blanks

सामान्य हिन्दी (हाईस्कूल स्तर तक) के पाठ्यक्रम में सम्मिलित किये जाने वाले विषय

(1) हिन्दी वर्णमाला, विराम चिह्न
(2) शब्द रचना, वाक्य रचना, अर्थ
(3) शब्द-रूप
(4) संधि, समास
(5) क्रियाएँ
(6) अनेकार्थी शब्द
(7) विलोम शब्द
(8) पर्यायवाची शब्द
(9) मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ
(10) तत्सम एवं तद्भव, देशज, विदेशी (शब्द भंडार)
(11) वर्तनी
(12) अर्थबोध
(13) हिन्दी भाषा के प्रयोग में होने वाली अशुद्धियाँ
(14) उत्तर प्रदेश की मुख्य बोलियाँ


Cookie Consent
We serve cookies on this site to analyze traffic, remember your preferences, and optimize your experience.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.